AIIMS के डायरेक्टर बोले, 'देश के लिए आज बड़ा दिन, भारत बायोटेक की वैक्सीन करेगी बैकअप का काम'
AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ने रविवार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं. रणदीप गुलेरिया ने कहा, “देश के लिए आज का दिन बहुत खास है, ये नया साल शुरु करने का अच्छा तरीका है. दोनों वैक्सीन भारत में बनी हैं और एक वैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी हैड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने के बाद देश में उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है. वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है.
. पहले जहां कई बार वैक्सीन के आयात पर निर्भर रहना पड़ता था तो वहीं आज हमारे पास अपने देश में बनी वैक्सीन है.”
रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा “एक वैक्सीन अध्ययन के कई चरणों से होकर गुजरती है, ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. कई स्तरों पर सुरक्षा देखी जाती है. इसलिए मुझे नहीं लगता वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर चिंता करनी चाहिए.”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।