03 जनवरी 2021

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार , एक के पैर में लगी गोली,जिला चिकित्सालय रेफर


 गोण्डा।  वजीरगंज थानाक्षेत्र में स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीमों द्वारा बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक युपी 44,एम 3621 नंबर की प्लेटिना बाइक व एक राइफल समेत दो 315 बोर के तमंचे व छह जिंदा कारतूस बरामद किया। बताते चलें कि,बीती रात करीब 1 बजे करनैलगंज थानाक्षेत्र के कदियापुर निवासी  शातिर बदमाश  पवन पासी उर्फ गुड्डू पुत्र निर्मोही पासी अपने दो अन्य साथियों परसपुर थानाक्षेत्र के विशुनपुर निवासी राकेश सिंह पुत्र अयोध्या सिंह व धर्मपाल सिंह पुत्र विनायक सिंह के साथ थानाक्षेत्र के बालेश्वरगंज-दुर्जनपुर मार्ग पर वृहद बालेश्वरगंज गाँव के पास कथित रूप से संदिग्ध अवस्था में किसी तरह की अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में  जा रहे थे।कि,मुखबिर की सूचना पर पहले से ही इन्हें तलाश रही जिले की स्वाट टीम ने वजीरगंज पुलिस की मदद से वहाँपहुँच कर इन्हें घेर लिया।इस दौरान बदमाश वहां से भागने लगे तो पुलिस ने गोली चला दी। जिसमें एक बदमाश पवनपासी उर्फ गुड्डू के दायें पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया  को लगी गोली। बताते हैं कि, पवन पासी कुछ दिन पूर्व  तरबगंज थानाक्षेत्र के एक गाँव में अपने मड़हे में सो रहे एक बुजुर्ग को गोली मारकर फरार हुआ था।पवन पर लूट, डकैती और चोरी के 26 मुकदमे हैं दर्ज।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top