ऑस्ट्रेलिया के अखबार द डेली टेलीग्राफ ने 21वीं सदी के खिलाड़ियों में विराट कोहली को शामिल किया
दशक के सबसे बेस्ट खिलाड़ी का खिताब भी आईसीसी ने विराट कोहली को दिया
एडम गिलक्रिस्ट को पहले स्थान पर ,विराट कोहली को दूसरा , रिकी पॉन्टिंग को तीसरे स्थान पर रखा
ऑस्ट्रेलिया के अखबार द डेली टेलीग्राफ ने 21वीं सदी के खिलाड़ियों में विराट कोहली को शामिल किया है. विराट कोहली ने क्रिकेट के लगभग सभी रिकोर्ड को तोड़ दिया है कई ऐसे कीर्तिमान बनाए हैं जिसको हासिल करना बेहद मुश्किल लग रहा है. हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की एक दशक की टीम का कप्तान बनाया था जबकि दशक के सबसे बेस्ट खिलाड़ी का खिताब भी आईसीसी ने विराट कोहली को दिया था.टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को महान बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है.
जहां पूरी क्रिकेट दुनिया ने विराट कोहली का लोहा माना है लेकिन दूसरी ओर ये लिस्ट ग्याराह खिलाड़ियों की नहीं बल्कि टॉप 50 की है. हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दूसरा स्थान मिला है जबकि ऑस्ट्रेलिया को पूर्व विकेटकीपर तूफानी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पहले स्थान पर जगह दी गई है. एडम गिलक्रिस्ट को 21वीं सदी में उनके खतरनाक खेल के लिए पहला स्थान दिया है जबकि तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप जीताने वाले रिकी पॉन्टिंग को जगह दी गई है. इस फेहरिस्त में दिग्गज साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कालिस का नाम है जबकि टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट ले चुके श्रीलंका के मुथैया मुरलीधन भी शामिल है.
विराट कोहली के क्रिकेट के आंकड़ों को देखें तो वनडे में 251 मुकाबलों में 59.31 की औसत से 12040 रन बनाए हैं जिसमें 43 शतक शामिल है जबकि 87 टेस्ट में 7318 रन बनाए 27 शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली ने 12 अगस्त साल 2008 में डेब्यू किया था अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने रनों का अंबार ऐसा लगाया कि को भी उनसे आगे नहीं निकल पाया है, विराट कोहली ने साल 2020 में किसी भी फॉर्मेट शतक नहीं लगाया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद वो स्वदेश लौट गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।