गुरूनानक चाौराहा से महिला अस्पताल तक नो-पार्किंग जोन घोषित, डीएम ने एसपी व सिटी मजिस्ट्रेट को कार्यवाही करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय पर महिला अस्पताल से गुरू नानक चाौराहा तक नो-पार्किंग जोन घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सामने से चाौराहे तक सड़क की पटरी पर अवैध रूप से ठेला आदि लगाने तथा वाहनों को खड़ा करने के कारण यहां आने वाले मरीज़ों को असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा प्रायः जाम लगा रहता है जिसके कारण एम्बुुलेन्स आदि निकलने में भी परेशानी होती है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि महिला अस्पताल से गुरू नानक चाौराहे तक अवैध रूप से ठेला आदि प्रतिबंधित कराते हुए इसे पूर्व की भांति नो-पार्किंग जोन बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।