09 जनवरी 2021

स्वास्थ्य कर्मियों के बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 
कर्नलगंज, गोण्डा। जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों ने अपने सात माह के बकाया वेतन को दिलाने के लिए सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 
     जनपद के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अवनी परिधि कम्युनिकेशन के लगभग 40 कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत हैं। ये कर्मचारी निरंतर अपनी सेवायें दे रहे हैं लेकिन इन्हें नियमित रूप से वेतन नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों के अनुसार उन्हें वर्ष 2019 के तीन माह तथा वर्ष 2020 के चार माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। इसके साथ ही वेतन भी मासिक देय से कम आ रहा है। अपने बकाया वेतन का भुगतान कराने के लिए इन कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा के कार्यालय पर प्रदर्शन करके वेतन दिलाये जाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top