21 जून 2021

गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया


image seo friendly
कर्नलगंज-गोण्डा।  माता गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर श्रीराम कुंज गायत्री पीठ जहाँगीरवा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र कल्याण के लिये गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता अमिताभ मिश्र ने बताया कि पूरे वातावरण में वैचारिक विष घुला होने की वजह से पूरा वातावरण दूषित हो चुका है। जिसके निदान के लिये क्षेत्र के कार्यक्रता की मदद से  एक दिन पहले से ही आश्रम में गायत्री महामंत्र का जप हुआ। मुख्य ट्रस्टी हृदयनारायण मिश्र के निर्देशन में हवन पूजन व राजेश त्रिवेदी, गुडु बाबू के सहयोग से  भंडारे का आयोजन व पारसनाथ तिवारी ने सभी को वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलवाकर वृक्ष लगवाया। जिसमे क्षेत्र के तमाम भक्तों ने यज्ञ हवन करके प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभा, प्राची, विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, जयपाल, रामकुमार शुक्ल, अनूप शुक्ला, अजय  दीक्षित, विश्वम्भरनाथ मिश्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top