21 जून 2021

उपकरण की रिपेयरिंग करते समय करंट लगने से युवक की मौत


 कर्नलगंज-गोण्डा। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर उपकरण की मरम्मत करते समय करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  चौरी चौराहा  पर प्रदीप कुमार गुप्ता 20 वर्ष पुत्र अलखराम निवासी ग्राम सिकरी डीहा थाना कटरा बाजार इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था। शनिवार की देर रात्रि उपकरण की रिपेयरिंग करते समय उसको करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top