कर्नलगंज में इनामी गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ में कोतवाल तथा एक बदमाश घायल व एक गिरफ्तार गौकशी हेतु लाए गए 2 गौवंश को बरामद कर, चाकू, चापड़, ठेला व तमंचा कारतूस भी बरामद किया
गोण्डा। बीती रात गौ तस्करों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में कोतवाल तथा एक बदमाश घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को किसी भी दशा में गोकशी जैसी घटनाओं को न होने देने तथा गौ तस्करी जैसे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले अपराधिक कार्यों में लिप्त गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इन्हीं निर्देशों के फलस्वरूप करनैलगंज पुलिस को गौवध निवारण अधिनियम के वांछित गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। बीती रात करनैलगंज पुलिस गौवध निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्तों की तलाश में रवाना थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि थाना करनैलगंज में गौवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त दो गौवंशों को काटने के उद्देश्य से लेकर जंगल की तरफ गये हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज ने मय पुलिस बल के बिरतिहनपुरवा मौजा बटौरा लोहांगी के पास यूकेलिप्टस की बगिया में दबिश देकर गौ तस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर कई राउंड फायर कर दिये। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग करते एवं साहस का परिचय देते हुए मौके से दो अभियुक्तों शहाबुद्दीन उर्फ सुकई तथा शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया। इसमें शहाबुद्दीन उर्फ सुकई को पैर में गोली भी लगी है। पुलिस मुठभेड़ में कोतवाल संतोष कुमार सिंह भी घायल हुए हैं तथा थाने का सेकेण्ड मोबाइल वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। अभियुक्तगणों के कब्जे से गोवंश काटने का सामान तथा तमंचा कारतूस आदि भी बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त व कोतवाल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त शाहबुद्दीन उर्फ सुकई थाना करनैलगंज का टाॅप-10 अपराधी भी है जिसपर गौवध निवारण अधिनियम के अलावा भी कई अन्य अभियोग पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।कर्नलगंज के बिरतिहा में गौ हत्या के लिये ले जा रहे गौ तस्करों और पुलिस एंव एसओजी टीम के बीच हुए मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामिया सुकई घायल हो गया। वहीं दूसरे साथी शाहरुख पच्चीस हजार के इनामी सह अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज सन्तोष सिंह को पैर में गोली लगने से घायल हो गए।सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। गौकशी हेतु लाए गए 2 गौवंश को बरामद कर, चाकू, चापड़, ठेला व तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।