21 जून 2021

भारत और न्यूजीलैंड :बारिश के चलते खेल शुरू होने में देरी हो सकती है

 

image seo friendly



मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले साउथम्पटन में मौजूद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मौसम का ताजा हाल इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है। दिनेश कार्तिक इस ऐतिहासिक मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। बारिश के चलते चौथे दिन का खेल शुरू होने में भी देरी हो सकती है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मैच का मजा अभी तक मौसम ने काफी बार किरकिरा किया है। तीन दिन का खेल हो चुका है, जिसमें कुल 141.1 ओवर का ही खेल हो सका है। 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिनेश कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें मैदान पर कवर्स पड़े हुए हैं और बारिश होती नजर आ रही है। मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अभी तक एक से ज्यादा दिन का खेल बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित हो चुका है। मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 217 रनों पर सिमट गई। जिसमें काइल जेमीसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। भारत की ओर से पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 49 और विराट कोहली ने 44 रनों की पारी खेली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top