सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को विकास भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ को कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। सीडीओ ने गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब-तलब किया है।सीडीओ के निरीक्षण किए गए कार्यालयों में डीपीआरओ कार्यालय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, मत्स्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, नेडा, डूडा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, पशु पालन विभाग, उपनिदेशक रेशम कार्यालय, अनुसूचित, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पंचायत एवं नगरीय निकाय विभाग और सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नौ अधिकारी व 49 कर्मचारियों सहित कुल 58 अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है।गैरहाजिर मिलने वाले अधिकारियों में सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण, पुनीत कुमार सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण, खण्डीय लेखाधिकारी ग्रामीण अभियन्त्रण, परियोजना अधिकारी नेडा व डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शामिल रहे। इसी प्रकार डीपीआरओ ऑफिस में नौ, अर्थ एवं सख्या विभाग में छह, मत्स्य विभाग में दो, लघु सिंचाई में पांच, भूमि संरक्षण विभाग में एक, नेडा में एक, डूडा में दो, पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में एक, सहकारिता विभाग में तीन, पशुपालन विभाग में छह, उपनिदेशक रेशम कार्यालय में तीन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में दो, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में तीन, पंचायत एवं नगरीय निकाय विभाग में चार और सर्व शिक्षा अभियान में दो कर्मचारियों सहित कुल 49 कर्मचारी बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।