01 जुलाई 2021

एनकाउंटर का रिकार्ड बनाने वाले बने यूपी के नये डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल

यूपी के नये डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल

1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।यूपी के नए डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल  सपा शासनकाल में दिसंबर 2013 में एडीजी कानून-व्यवस्था बनाए गए थे। मूलरूप से शामली के निवासी मुकुल गोयल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में लंबा कार्य अनुभव रहा है और उनकी गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। वह एसपी रहते हुए नौ जिलों की कमान संभाल चुके हैं। प्रदेश में वह जालौन, मैनपुरी, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर व मेरठ के एसएसपी तथा आजमगढ़ के हाथरस एसपी रहे। डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल जितने शांत और सरल स्वभाव के हैं, अपराधियों पर उतने ही सख्त हैं। मेरठ में तैनाती के दौरान इन्होंने अपराधियों की कमर तोड़ दी थी। ताबड़तोड़ 24 से ज्यादा एनकाउंटर का रिकार्ड भी बनाया था। राजस्थान के अपराधी का सदर बाजार में एनकाउंटर कर दिया था और उसके पास से एके-47 बरामद की गई थी। इसके बाद वह चर्चाओं में आ गए थे। इसके अलावा दरोगा की हत्या के आरोपी और दो लाख के ईनामी बदमाश को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top