01 जुलाई 2021

लो वोल्टेज ,बिजली कटौती ,भीषण उमस व गर्मी से उपभोक्ता परेशान ,रात में सड़कों पर टहलने को मजबूर


बिजली कटौती ,भीषण उमस व गर्मी से उपभोक्ता परेशान
तापमान बढने से दिनमें तेज धूप व उमस भरी चिपचिपी गर्मी के साथ रात की नींद भी गायब रही

 मंगलवार व बुधवार  दोपहर में भीषण गर्मी व उमस से परेशान लोगों कोगुरूवार को  बिजली में कम कटौती किए जाने तथा मौसम में बुधवार की रात मौसम कुछ सुधार होने से राहत मिली लेकिन पिछले दो दिनों में लो वोल्टेज व बिजली कटौती से जूझ रहे लोगों के घरों में मंगलवार व बुधवार को 24 घण्टे में सौ बार बिजली की आवाजाही से कभी तेज वोल्टेज से उपकरण भी फूंक गये। कभी तेज वेल्टेज से उपकरण भी फूंक गये। मौसम में तापमान बढने से दिनमें तेज धूप व उमस भरी चिपचिपी गर्मी के साथ रात की नींद भी गायब रही।  अभी भी कई गांवों में बिजली सुधार नहीं हो पाया है।बाजार के तंग गलियों व मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली कटौती में रात भर सड़कों पर टहलने को मजबूर होना पडा।मौसम विभाग के अनुसार  

आगरा का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान के इस स्तर के कारण ताजनगरी यूपी में सबसे गर्म रही। दूसरा स्थान भी ब्रज के ही जनपद अलीगढ़ का रहा। यहां बुधवार दोपहर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को सबसे गर्म रहने वाले झांसी तीसरे नंबर पर रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तापमान का यह स्तर सामान्य परिस्थितियों से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इस समय तक आगरा में मानसून की सक्रियता हो जाती रही है।दोपहर में उमस भरी गर्मी से परेशान चल रहे लोगों के लिए रात को सुकून भरी नींद मुश्किल हो चुकी है। मंगलवार-बुधवार की रात को न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सामान्य अवस्था में इससे तीन डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहता है। कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए लगातार बढ़ता तापमान मुश्किल बन रहा है। 

वातावरण में नमी की स्थिति में भी बदलाव हो रहा है। एक सप्ताह पहले तक सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 80 से ऊपर है। बुधवार को इसका स्तर 54 पर आ गया। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता में और भी गिरावट दर्ज हुई। इसका स्तर 31 तक आ गया। मौसम के मौजूदा स्तर को देखते हुए लोगों को सजग रहने की हिदायत दी जा रही है। 

गर्मी से अधिक राहत नहीं

आने वाले दिनों में गर्मी से अधिक राहत नहीं दिख रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान फिलहाल 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। दो तारीख से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि बरसात भी हो जाए। अगले एक हफ्ते तक मौसम का यही स्तर कायम रहने का अनुमान है। विभाग बिजली कटौती के बारें में केवल गर्मी में अवैध एसी उपभोक्ताओं के कारण लोड बढने तथा एक साथ कई फाल्ट आने को माना जा रहा है।जबकि गुरूवार की सुबह  जनपद में मंत्री के दौरे के कारण से आखिर किस प्रकार बिजली कहां से आ गयी इसपर चुप्पी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top