10 जुलाई 2021

श्रीरामलीला मैदान व धार्मिक स्थलों के आसपास कूड़ा डंप किए जाने को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत

 

श्रीरामलीला मैदान व  धार्मिक स्थलों के आसपास  कूड़ा डंप किए जाने को  शिकायत

श्रीरामलीला मैदान व  धार्मिक स्थलों के आसपास  कूड़ा डंप किए जाने को लेकर भाजपा एवं हिंदू संगठनों ने  शिकायत जिलाधिकारी से की है।

नगर के प्रसिद्ध श्रीरामलीला मैदान व नगर के धार्मिक स्थलों के आसपास नगर पालिका द्वारा कूड़ा डंप किए जाने को लेकर भाजपा एवं हिंदू संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।नगर के भाजपा पदाधिकारियों एवं हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की गई शिकायत में नगर पालिका परिषद द्वारा भाजपा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने एवं समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों के आसपास कूड़ा डंप कराने का भी आरोप लगाया गया है।जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के नोडल अधिकारी को भी शिकायत भेजी गई है।

जिसमें श्रीराम लीला भवन एवं श्रीराम लीला मैदान के आसपास कूड़े के डंप करने का वीडियो और फोटो भी भेजा गया है। जहां श्रीरामलीला मैदान में भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र दिखाया गया है। इसके अलावा नगर के अन्य धार्मिक स्थलों पर के आसपास कूड़ा एकत्र करने की भी शिकायत साक्ष्य समेत की गई है। इस मामले में उप जिलाधिकारी हीरालाल ने नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया है कि किसी भी धार्मिक स्थल या उसके आसपास किसी प्रकार का कोई कूड़ा या कचरा एकत्र न किया जाए यदि भविष्य में ऐसा पाया जाता है तो नगरपालिका व नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top