विदेशी आक्रांताओं एवं लुटेरों का सम्मान करने वालों को जनमानस कभी माफ नहीं कर सकता
गोण्डा - प्रदेश के मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनिल राजभर ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के उत्थान व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं और कोरोना काल में भी कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने हेतु कार्यक्रम संचालित किए गए हैं।प्रदेश के मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनिल राजभर शनिवार को यहां पहुंचे।महाराजा सुहेलदेव ने गजनी से आए विदेशी आक्रांता का मुंहतोड़ जवाब देकर देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया था। ऐसे वीर सपूत का किसी के द्वारा किया गया अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदेशी आक्रांताओं एवं लुटेरों का सम्मान करने वालों को जनमानस कभी माफ नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के उत्थान व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। कोरोना काल में भी कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं।
कहा कि वे महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने और निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव स्मारक मैदान का निरीक्षण करने के लिए बहराइच जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी कर व उनके नाम पर रेल चलाकर सरकार द्वारा उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवपूजन राजभर, रामकिशोर राजभर, बीना राय रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।