
एटीएस कमांडो व भारी पुलिस बल ने इलाके को घेरालखनऊ में एटीएस की छापेमारी में प्रेशर कूकर बम, विदेशी असलहे बरामद , दुबग्गा के फरीदीनगर से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
लखनऊ- लखनऊ में एटीएस की छापेमारी में राजधानी में अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को आज दोपहर एटीएस ने गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से प्रेशर कुकर बम कुछ विदेशी असलहे, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी के नेतृत्व में एटीएस के कमांडों ने काकोरी थाना क्षेत्र के फरीदीनगर-दुबग्गा में एक घर में ये छापेमारी व गिरफ्तारी की। एटीएस टीम के साथ ही कई थानों की पुलिस व लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।एटीएस के कमांडो ने पूरे इलाके खासकर इस घर की घेराबंदी कर दी है। घर के अंदर बम स्कावयड व डाॅग स्कावयड टीम सर्च अभियान चला रही है।
जिस घर पर एटीएस ने छापा मारा है, उसमें गुड्डू नामक व्यक्ति व उसकी पत्नी के रहने की बात सामने आई है। इसी घर से दो संदिग्ध अलकायदा के आतंकी पकड़े गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।