10 जुलाई 2021

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक, परिणाम से संतुष्ट नहीं तो उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने की अनुमति

 

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के  परिणाम 15 जुलाई तक

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा आयोजित किए फाइनल रिजल्ट तय किया जा रहा है। इस वर्ष, कोविड 19 महामारी के बढ़ते मामलों और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का और वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के जरिेए रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था।

बोर्ड से प्राप्त लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य बोर्डों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को आदेश दिया है कि वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड अपनाकर 30 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं। इस साल कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था।इस साल भी बोर्ड पिछले वर्षों की तरह ही रिजल्ट जारी कर सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल तक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती थी और राज्य के शिक्षा मंत्री और यूपीएमएसपी बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा छात्रों के प्रदर्शन के बारे में मीडिया को अवगत कराने के बाद, परिणाम लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया जाता था।

जो उम्मीदवार यूपी बोर्ड 2021 परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top