18 जुलाई 2021

सोशल मीडिया पर अवैध असलहे का प्रदर्शन करने का वायरल फोटो महंगा पड़ा

 

सोशल मीडिया पर अवैध असलहे का प्रदर्शन करने का  वायरल फोटो महंगा पड़ा

कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर  करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे का प्रदर्शन करने का फोटो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराना महंगा पड़ा 

 गोण्डा। सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ अपना फोटो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय रवाना कर दिया है। 

  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी तिलमहा के मजरा खजुआ निवासी कोमल सिंह उर्फ सम्राट सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ बड्डू सिंह ने कुछ दिन पूर्व अवैध तमंचे के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वायरल किया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार तथा आरक्षी सोनू कुमार व संजेश सिंह ने रविवार को कोमल सिंह को हुजूरपुर मोड़ के पास से एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना कर दिया गया है।इस फोटो के वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध असलहा को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त निर्देश के क्रम में थाना करनैलगंज पुलिस ने अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त कोमल सिंह उर्फ सम्राट को हुजुरपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top