गोण्डा। बकरीद त्यौहार पर मस्जिदों में पचास लोगों से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते
सोमवार को बकरीद त्यौहार को देखते हुए कोतवाली में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बकरीद त्यौहार पर मस्जिदों में पचास लोगों से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं और न ही सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी को कोविड 19 के नियमों का भी पालन करना आवश्यक होगा। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने अपील की कि त्यौहार के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रखें तथा सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अवश्य पालन करें। उन्होंने कहा कि घरों में बड़े जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जा सकेगी तथा जानवरों के अवशेष सार्वजनिक स्थलों पर न फेंकें। इसके लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने आश्वासन दिया कि कटरा मार्ग पर गड्ढा खुदवा दिया जायेगा जिसमें अवशेष डाले जा सकेंगे। इस मौके पर फहीम अहमद उर्फ पप्पू, यावर हुसैन उर्फ मुन्ना, राहुल सिंह प्रधान, अन्नू बाबा भारती, लल्ला सिंह प्रधान, मो.अहमद, नजीर इंडियन, बाबा बरखण्डीनाथ मंदिर के महंत सुनील पुरी, दुखहरण सिंह शिवपूजन गोस्वामी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।