गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को परेड की सलामी ली तथा परेड व आरटीसी रिक्रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्चकोटि का टर्नआउट बनाए रखने के लिए परेड को निर्देशित किया तथा परेड को दौड़ भी लगवाई। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों को चेक किया जिसमें चारपहिया PRV वाहन 0874 व दोपहिया PRV वाहन 3421 का अच्छे से रखरखाव करने के लिए पीआरवी चालक आरक्षी मायालाल व आरक्षी पंकज कुमार को ₹1000-₹1000/-के पुरस्कार से पुरस्कृत किया। साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाने हेतु ड्रिल करवाई, अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई रखने हेतु भी प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्वार्टर गार्ड सलामी के दौरान अच्छे टर्नआउट के लिए आरक्षी अमित मौर्य को ₹500/-के पुरस्कार से पुरस्कृत किया तथा आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, परिवहन शाखा प्रभारी,आरटीसी प्रभारी,तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।