16 जुलाई 2021

वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम : वृक्ष धरा की अमूल्य निधि है- राकेश कुमार

 बेलसर-महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बेलसर राजेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू सिंह परास रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप  प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा नंदनी भारती एवं करिश्मा शुक्ला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि वृक्ष धारा की अमूल्य निधि है हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उनका संरक्षण करना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलित रहे और हम सभी को शुद्ध प्राणवायु प्राप्त हो सके। 
इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख  बेलसर राजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि
अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे  तरह से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड सहित अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध होती है। 
 कार्यक्रम को संबोधित करते माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय कहा कि  वृक्षारोपण कितना पुनीत कार्य है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह हमारे लिए प्राणवायु आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उनका संरक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी  सदानंद चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य देवकली प्रसाद पांडेय, राम नाथ पांडेय, लियाकत अली ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया। विद्यालय के स्काउट और गाइड तथा एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों के सम्मान में कलर पार्टी तथा मार्चपास्ट कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता मजहर उल हक अंसारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी कैडेट्स प्रशांत मिश्रा, निधि शुक्ला, शुभांगी मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, तथा स्काउट एवं गाइड अवनीश तिवारी, विकास गौतम, अमित गौतम को जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में सम्मानित अतिथियों ने फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बेलसर रविंद्र पांडेय, प्रधानाचार्य दीप नारायण सिंह, प्रधान विक्रम तिवारी, जय सिंह, जगन्नाथ पाठक, राम कुमार शुक्ल, पूर्व प्रधान जगत नारायण सिंह  क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र सिंह, दद्दन पांडे, सुरेंद्र यादव, विनोद कनौजिया शिक्षक आनंद कुमार पांडेय, बृजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. पवन प्रताप सिंह, डॉ. पदम नाथ पांडेय, चंद्रशेखर, राजेश पांडेय, राकेश कुमार शुक्ल,सतपाल सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, सुग्रीव प्रसाद, कन्हैयालाल, सतीश कुमार, शशि कुमार सिंह , पवन कुमार सिंह, रामेश्वर प्रताप सिंह, रघुनाथ द्विवेदी, अशोक कुमार, देवेंद्र यादव , महेश प्रताप मिश्र, कुंवर भगवती सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top