आर्यनगर गोण्डा - तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के कौड़िया थाना अन्तर्गत शुक्रवार को शादी में जाने के लिए लिए निकले युवक की लाश शनिवार को सुबह कौड़िया थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के निकट सरयू नहर में पाई गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बभनपुरवा निठिया गांव निवासी बजरंगी उम्र करीब 27 वर्ष शुक्रवार को दोपहर बाद घर से अपने रिश्तेदार के यहां शादी में जाने के लिए निकला था। जिसकी लाश शनिवार को कौड़िया थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के निकट सरयू नहर में संदिग्धावस्था में मिली है।
थानाध्यक्ष चितवन कुमार के अनुसार मृतक के भाई विश्वनाथ की सूचना पर हल्का दारोगा राकेश कुमार सिंह को भेजा गया उन्होंने शव को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।