गोण्डा। विकासखण्ड पण्डरीकृपाल के प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम आत्रेय मिश्रा की अगुवाई मे खैरा भवानी मन्दिर परिसर व कुण्ड में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
प्रभारी बीडीओ ने बताया कि सफाई अभियान के प्रथम चरण में खैरा भवानी मन्दिर परिसर, सामने के मैदान और खैरा भवानी कुण्ड की सफाई कराई गई। कुण्ड सफाई हेतु जाल का प्रयोग किया तथ उसमें फेके गए कूड़े-कचरे पूजा सामग्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद कुण्ड में चूना डाला गया जिससे कुण्ड पानी स्वच्छ हो जाय। उन्होंने बताया कि अगले चरण में खैरा मंदिर परिसर के सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ श्री मिश्रा ने जनसामान्य से अपील की है कि मंदिर और कुंड को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि कुण्ड में पूजन सामग्री, कूड़ा करकट न फेंकें तथा इस सिद्ध पीठ को एक पर्यटक स्थल बनाने में सहयोग करें। इस दौरान एडीओ पंचायत, सफाईकर्मी व अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।