वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान 2021 के अन्तर्गत सकरौरा ग्राम सभा में श्री राम जानकी मन्दिर की भूमि पर 3.0 हेक्टेयर क्षेत्र में 1875 औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया गया है। इस स्थल को कोविड-19 की वजह से दिवंगत हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी स्व. सन्तोष कुमार शुक्ला की स्मृति में उनके नाम से वनौषधि वाटिका का नाम दिया गया है। यहाँ पर सुरक्षा हेतु 700 मीटर की परिधि में आरसीसी खम्भों पर कांटेदार तार से तारबाड़ किया गया है। रोपण किये गए पौधों में नीम 435, अर्जुन 450, जामुन 350, अमरूद 250, नीबू 150, महुआ 60, सहजन 50, पीपल 5, पाकड 10, बरगद 5, अशोक 40, हरसिंगार 10, बेल 10, मौलश्री 10, गिलोय 20, इमली 10 तथा आवंला 10 इस वनौषधि की स्थापना से जनपद के निवासियों को एक ही जगह पर औषधीय महत्व के वन उत्पाद जैसे फल, फू, जड़, छाल, पत्ती आदि मिल सकेगें। कोरोना काल में जन सामान्य को कोरोना से हुये प्रभाव से बचाने में औषधीय वृक्षों का अति महत्व है। इसी प्रकार बटौरा बख्तावर व पचमरी ग्राम में भी कोरोना संक्रमण से मृतक हुए लोगों की स्मृति में नोडल अधिकारी द्वारा डीएम व सीडीओ के साथ पौधे रोपित किए गए।
04 जुलाई 2021
वृक्षारोपण महाअभियान: सकरौराघाट में क्षेत्रीय वन अधिकारी स्मृति वनौषधि वाटिका में पौध रोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया
नोडल अधिकारी/प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हावृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में रविवार को जिले में 41 लाख 06 हजार 03 सौ पौधेे रोपित किए
गोण्डा - वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में रविवार को जिले में 41 लाख 06 हजार 03 सौ पौधेे रोपित किए गए। ’’आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं’’ के सकल्प के साथ जिले के नोडल अधिकारी/प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा तहसील करनैलगंज अन्तर्गत सकरौरा घाट, विकासखण्ड हलधरमऊ के ग्राम बटौरा बख्तावरतथा ब्लाक करनैलगंज के ग्राम पचमरी मेंपौध रोपण किया।जिले के नोडल अधिकारी/प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा द्वारा तहसील करनैलगंज के ग्राम सकरौराघाट में स्व.सन्तोष कुमार शुक्ला, क्षेत्रीय वन अधिकारी स्मृति वनौषधि वाटिका में पौध रोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। बते चले कि क्षेत्रीय वनाधिकारी स्व0 संतोष कुमार शुक्ला की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हो गई थी।
बताते चलें कि शासन द्वारा जिले में इस वर्ष 49 लाख 47 हजार 995 पौधे रोपित कराने का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 04 जुलाई को 41 लाख 06 हजार 300 पौधे रोपित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें वन विभाग द्वारा 14 लाख 58 हजार 300, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 62 हजार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 14 लाख 90 हजार 200, राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, पंचायतीराज विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, आवास विकास द्वारा 6500, नगर विकास विभाग द्वारा 21 हजार 800, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9900, जल शक्ति द्वारा 9900, रेशम विभाग द्वारा 20 हजार 200, कृषि विभाग द्वारा 03 लाख 20 हजार 600, पशुपालन विभाग द्वारा 5600, सहकारिता विभाग द्वारा 9800, उद्योग विभाग द्वारा 7700, ऊर्जा विभाग द्वारा 4400, माध्यमिक विभाग द्वारा 3400, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 3400, प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 5500, श्रम विभाग द्वारा 3000, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8900, परिवहन विभाग द्वारा 3000, रेलवे द्वारा 18000, उद्यान विभाग द्वारा 01 लाख 87 हजार 900 तथा गृह विभाग द्वारा 6500 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी सिन्हा ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण, वन विभाग एवं 26 अन्य राजकीय विभागों द्वारा स्वयं व जन सहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का वृक्षारोपण अभियान कुपोषण, जैव विविधता व जैविक पद्धति एवं इम्युनिटी बूस्टर प्रजातियों के पौधों के रोपण पर विशेष रूप से केन्द्रित है। कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सहजन सहित 25 से अधिक फलदार प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है जिसमें सहजन, सागौन, शीशम, खैर, अर्जुन एवं अन्य फलदार व चारा प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लक्षित 49 लाख पौधों की आपूर्ति विभागों को निःशुल्क कराने की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की गई है। इस दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, एसडीएम करनैलगंज हीरालाल, तहसीलदार बृजमोहन, एसडीओ एस0पी0 सिंह, नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, बीडीओ करनैलगंज दिनकर विद्यार्थी, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
You may also like:
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Popular Posts
-
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आगामी दिवसों में पड़ने वाले त्यौहारों, कोविड-19 तथा जनपद की साम्प्रदायिक संवदेनशीलता को देखते हुुए आगामी 16 नवम्...
-
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर किया नगर क्षेत्र के परिसीमन की मांग की गोण्डा भारतीय जनता पार्टी की नगर कर्नलगंज, इकाई द्वारा जिलाधिका...
-
राजस्थान के हनुमानगढ़ की तीन बहनों ने राज्य की प्रशासनिक परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनकी दो अन्य बहने पहले से ही अधिकारी हैं। ...
-
सीधे छात्रों को रोल नंबर देने की व्यवस्था वेबसाइट क्रैश ,यूपी बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के छात्रों को रोल नंबर अब स्कूलों के माध्यम से यूपी ...
-
गोंडा: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाई जारी करके जिलेभर मेंंंं हड़कंप मचा दिया है जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने ब...
-
घाघरा का जलस्तर 16 सेंटीमीटर ऊपर -प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए गांव को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद भी त...
-
राष्ट्रीय बालिका दिवस राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008...
-
आगामी मंगलवार को सभी पत्रकार बन्धु द्वारा गांधी पार्क में एकत्रित होकर चार सूत्रीय ज्ञापन श्रीमान मंडलायुक्त महोदय को सौंपा जाएगा गोंडा- ...
-
कर्नलगंज गोंडा सद्गुण सद्विचार सद्भभाव जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है :संत श्री गुरु भूषण साहिब जी श्री बाल कृष्ण ग्राउंड में अरुण कुमार ...
-
कर्नलगंज गोण्डा-श्री चित्रगुप्त इण्टर कालेज में प्रणेता संस्थापक व प्रबन्धक की आठवीं पुण्यतिथि पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कर श्रद्धांजलि ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।