मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशगोंडा के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा को सौंपा
गोंडा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद गोंडा के शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष अजीत सिंह के अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संदर्भ में सरकार की उदासीनता एवं उपेक्षात्मक रवैये के प्रति तीन आक्रोश एवं असंतोष व्यक्त किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि विद्यालयों के खुलने एवं बंद होने का समय पूरी तरह से व्यवहारिक है जो सरकार हम पर थोपी है उसे शीघ्र वापस ले। उन्होंने सभी शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए। विनियमितीकरण से वंचित शिक्षकों को नियमित किया जाए। आदि के साथ-साथ विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर तथा व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक बनाने की मांग किया। जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने अपने संबोधन में जनपद की विभिन्न समस्याओं जैसे व्यवसायिक शिक्षकों का मानदेय देने, विद्यालयों में तदर्थ प्रधानाचार्य बनाने, शिक्षकों के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान को समय से देने के साथ-साथ मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक को शीघ्र देने की मांग की।
संगठन के नेताओं ने 17 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा को दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने उक्त ज्ञापन को शीघ्र मुख्यमंत्री को प्रेषित करने को कहा तथा जनपदीय समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। धरने को धर्मवीर सिंह,सहदेव सिंह, बृजेश द्विवेदी, सूर्यनारायण शुक्ला, प्रिय शंकर मिश्र, कृष्ण कुमार द्विवेदी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर बंशीधर तिवारी, सुनीता रानी, सम्राट सिंह, भवानी शंकर मिश्र, डॉ गौरव कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पांडे, किरण चौहान, अमित यादव, डॉक्टर संतोष सिंह, शिवानंद, अनिल कुमार मिश्रा, परशुराम त्रिपाठी, अशोक कुमार, मनीष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, रघुनाथ द्विवेदी, देवेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।