27 अगस्त 2021

दस दिन पूर्व चोरी गयी जेसीबी बरामद, दो गिरफ्तार

10 दिन पूर्व चोरी गयी जेसीबी बरामद, दो गिरफ्तार 
कर्नलगंज, गोण्डा। 
चोरी गयी एक जेसीबी को पुलिस ने बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी फरार है। 
      बीते 15/16 अगस्त की रात्रि में पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र से एक जेसीबी चोरी चली गयी थी। घटना के करीब एक सप्ताह बाद 24 अगस्त को वेद प्रकाश सिंह द्वारा इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने जेसीबी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बटौरा बख्तावर सिंह निवासी की जेसीबी विगत 15/16 अगस्त की रात्रि में चोरी हो गयी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया गया था और तभी से घटना के पर्दाफाश हेतु एसओजी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर स्थित मसौलिया चौराहे के पास से जेसीबी समेत जाकिर पुत्र शमीम निवासी खजुरी थाना बदोसरांय जनपद बाराबंकी तथा गुलजार पुत्र जाहिर निवासी कोंचा कासिमपुर थाना करनैलगंज, गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जाकिर के पास से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना में एक और व्यक्ति शामिल था जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया है उसकी भी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top