26 अगस्त 2021

साईकिल लेकर घर से निकला तेरह वर्षीय बालक गायब,परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की

कर्नलगंज  गोण्डा-  बुधवार की सुबह साइकिल लेकर से घर निकला तेरह वर्षीय बालक अचानक गायब हो गया। जिसके संबंध में परिजनों ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण के बरवलिया कलहंसन का है। यहां के निवासी रमेश कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनका लड़का उज्ज्वल प्रताप सिंह उम्र करीब 13 वर्ष बुधवार सुबह पांच बजे के लगभग घर से साईकिल लेकर निकला था और काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। सभी रिश्तेदारों सगे संबंधियों व परिचितों में खोजबीन के बाद भी जब उसके बारे में पता नहीं चला तो उक्त संबंध में स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई। तहरीर के मुताबिक उज्जवल घर से कुछ पैसे भी लेकर निकला था उसके गायब होने के बाद परिजनों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है । जिससे किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने स्थानीय पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top