23 अगस्त 2021

बालिका का शव नाले में उतराता मिला , क्षेत्र में हड़कम्प

 


कर्नलगंज गोण्डा - मामला तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां  एक गाँव मे रविवार दोपहर बाद शौंच हेतु निकली 14 वर्षीय बालिका का शव सोमवार को एक नाले में उतराता देखा गया। जिसकी सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु गोण्डा भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरसड़ा (अहिरन पुरवा) निवासी वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामलखन द्वारा रविवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उसकी 14 वर्षीय बहन जो दोपहर बाद करीब 3 बजे शौंच हेतु घर से निकली थी,और अभी तक वापस नहीं आयी। जिस पर पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और तभी से परिजन व पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान सोमवार सुबह ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि एक शव गाँव से कुछ दूरी पर चंदहा नाले ने देखा गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को निकलवाकर उसे पीएम हेतु भेज दिया है।

मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि, पीड़िता के भाई वीरेंद्र की तहरीर पर लड़की के गायब होने का कल मुकदमा दर्ज कराया गया था, और आज ग्राम प्रधान की सूचना पर शव को नाले से निकलवाकर पीएम हेतु भेजा गया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top