कर्नलगंज, गोण्डा- नकार गांव में शाम शौच के लिए गये अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है।
क्षेत्र के ग्राम नकार निवासी जगदम्बा (48) पुत्र कन्हैयालाल बुधवार की रात को लगभग आठ बजे शौच के लिए घर के पास स्थित तालाब पर गया हुआ था। काफी देर तक उसके न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी परन्तु उसका कहीं पता न चला। गुरुवार की सुबह इसकी सूचना जगदम्बा की पत्नी फूल कुमारी ने चचरी पुलिस चौकी पर दी। सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और जगदम्बा की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों की मदद से उन्होंने तालाब में भी खोजने का काम शुरू कराया जिस पर कुछ ही देर बाद जगदम्बा की लाश बरामद हुई। अनुमान लगाया जा रहा है की पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गया और डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।