अधिवक्ता के साथ किये गये दुर्व्यवहार से अधिवक्ता आक्रोशित, शुक्रवार को रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत
कर्नलगंज, गोण्डा। अधिवक्ता के साथ एडीओ सहकारिता द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बैठक करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसी क्रम में शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया गया।
तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र के साथ विकास खण्ड करनैलगंज के सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विजय मिश्र द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की सूचना पाते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गये और बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में एडीओ सहकारिता द्वारा शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की गयी। बैठक में पारित प्रस्ताव में एडीओ सहकारिता को उनके पटल के समस्त कार्यों से निष्क्रिय करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करने की मांग की गयी। बैठक में पारित प्रस्ताव का क्रियान्वयन न होने तक विरोध करते रहने तथा शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर तहसील के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।