29 अगस्त 2021

सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक का चौबीस घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग। तलाश जारी

कर्नलगंज (गोण्डा)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी में शनिवार को दोपहर बाद एक युवक ने छलांग लगा दी थी जिसे देखकर लोगों के हतप्रभ रहने के साथ ही युवक के नदी में कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई जानी शुरू की जिसके चौबीस घंटे बीतने के बाद भी नदी में युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।मौके पर काफी भीड़ मौजूद रही।                       प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयू नदी में छलांग लगाने वाला युवक कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा बैजूपुरवा का निवासी और मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम बाबू पुत्र झगरू और उम्र करीब 35 वर्ष बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति बीते कुछ महीने से अपनी ससुराल मुंडेरवा में रह रहा था।जिसने शनिवार को कटरा घाट स्थित सरयू नदी में छलांग दी। जिसकी गोताखोरों के माध्यम से समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी है। लेकिन कोई पता नहीं लग सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top