27 अगस्त 2021

आयुक्त ने लिया एल्गिन चरसडी़ बांध की कटान व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यकर बांध को सुरक्षित रखने के निर्देश

           आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने आज जनपद गोंडा के चंदापुर- कटौली गांव के पास एल्गिन चरसडी़ बांध की कटान तथा उसके सुरक्षा हेतु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कराकर बांध को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये।
                  आयुक्त को उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि  प्रशासन, पुलिस व सिंचाई विभाग, द्वारा तत्परता के साथ समय से सुरक्षा कार्य सुनिश्चित कर लिए जाने के कारण बांध को कटने से बचा लिया गया और वर्तमान में बोल्डर, झांवा को बोरे व जाली के साथ कटान स्थल पर डालकर बंधे की सुरक्षा का कार्य कराया जा रहा है।
          आयुक्त ने पसका के समीप सरयू नदी के पुल का अप्रोच रोड खराब होने तथा मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि वे तत्काल इसे ठीक कराना सुनिश्चित करें।
       आयुक्त ने उपस्थित गांव वासियों से उनकी समस्याओं, टीकाकरण, खाद्यान्न वितरण, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा वरासत दर्ज कराए जाने से संबंधित जानकारी ली गई। जिस पर ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाकर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कराया गया है तथा कुछ लोग ही शेष बचे हैं जिनका टीकाकरण कराया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति लगभग 18 घंटे होती है तथा खाद्यान्न वितरण रोस्टर के अनुसार तैनात अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जा रहा है।
      निरीक्षण के समय उपस्थित उप जिलाधिकारी करनैलगंज श्री हीरालाल ने बताया कि क्षेत्र के 4 गांव पसका, चंदापुर, नंदौररेती तथा बहुवन मदार माझा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जिनसे संबंधित लोगों की सूची तैयार कर ली गई है।
   अधीक्षण अभियन्ता , पंचदशम् मण्डल , सिंचाई कार्य , द्वारा अवगत कराया गया कि घाघरा नदी दिनांक 22 अगस्त 2021 से दबाव के साथ कटान करते हुए तटबन्ध के तरफ अग्रसर होते हुए 300 मीटर काट कर तटबन्ध के निकट आ गयी थी । एलिगन ब्रिज चरसडी तटबंध के किमी 0 36.050 पर स्थित स्पर तथा किमी 0 36.200 के मध्य दिनांक -23 अगस्त 2021 को प्रातः नदी द्वारा अचानक गार लैंण्ड में कटान कर अन्दर आने लगा जिसमें किमी ० 36.200 पर स्थित स्पर पर नदी 70 डिग्री के अंश पर टकराने लगी जिसके कारण तीव्र बैक रोलिंग होने के कारण कटान होने लगी जिसके लिए तत्काल सुरक्षात्मक कार्य के अन्तर्गत ट्री - स्पर , परक्यूपाइन एवं झांवा को गैवियान व नाइलान क्रेट में डालकर कटान रोकने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी किन्तु 23 / 24 अगस्त 2021 की रात्रि में नदी एक दिन में लगभग 50 मी 0 कटान कर बन्धे के टो पर आ गयी । बन्धे के टो पर तत्काल युद्धस्तर पर कार्य कराकर बोल्डर से सुरक्षित कर लिया गया है । नदी के तेज दबाव के कारण कराये गये कार्य लगातार लांच कर रहे हैं , जिसके रिक्यूपमेंट का कार्य निरंतर किया जा रहा है । कटान हो रहे स्थल पर नदी की गहराई 10-15 मीटर है तथा बन्धे के समीप आते - आते यह गहराई 7-8 मीटर है । मौके पर रिजर्ब स्टाक के रूप में बोल्डर , झांवा भरी बोरियां व झावा , परक्यूपाइन आदि उपलब्ध है । निरीक्षण के समय बोल्डर , जाली में भरकर लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा था । नदी का दबाव अभी भी बना हुआ है ।    
          अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि नदी का डिस्चार्ज बढ़ने की प्रवृत्त प्राप्त हुई है जिससे अभी नदी में और पानी बढ़ेगा । अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बताया गया कि किमी 0 36.050 पर स्थित स्पर एवं इसके अपस्ट्रीम में किमी 0 35.850 से किमी 0 36.050 के मध्य नदी का दबाव तटबंध की तरफ बना हुआ है , जिसके लिए आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है तथा किमी 0 27.000 से किमी 0 29.100 के मध्य नदी का दबाव तटबंध की तरफ बना है जिसके लिए सतत् निगरानी व आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है । 
           अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सकरौर - भिखारीपुर रिंग बांध के किमी 0 17.230 व किमी 0 17.410 पर स्थित स्पर पर नदी का दबाव बना है तथा इस पर आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराये गये हैं । तटबंध के किमी 0 14.500 से 15.600 व किमी 0 13.050 से किमी 0 13.200 के मध्य नदी का दबाव तटबंध पर बना हुआ है तथा आवश्यक कार्य कराये जा रहे हैं । 
      अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उक्त समस्त कराये जा रहे कार्यों के भुगतान हेतु अनापेक्षित आपातकालीन के अन्तर्गत परियोजना गठित कर स्वीकृत कराकर धनावंटन की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें । बांध के संवेदनशील स्थलों पर रिजर्ब स्टाक व प्रकाश की व्यवस्था तथा सतत् निगरानी किया जा रहा है ।
         इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पंच दशम मंडल श्री त्रियंबक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी करनैलगंज श्री हीरालाल, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड गोंडा श्री बी०एन० शुक्ला सहित प्रशासन व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top