26 अगस्त 2021

मंदिर की जमीन बचाने को लेकर उप जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र


मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों में  भारी आक्रोश

मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों में  भारी आक्रोश

मंदिर की जमीन बचाने को लेकर उप जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र 

 गोंडा -मामला कर्नलगंज  तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मुंडेरवा का है जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में मंदिर की जमीन बचाने की गोहार की है।उपजिलिधकारी कर्नलगंज को भेजे गये पत्र में अवगत कराया कि गांव में बने पुराने मंदिर के पुजारी खेमराज गिरी पुत्र हरदेव गिरी ने मंदिर के जमीन को गौरव कुमार अग्रवाल पुत्र आलोक कुमार अग्रवाल निवासी आवास विकास कॉलोनी गोंडा के नामबेचने का इकरारनामा कर दिया है ।जबकि खेमराज गिरी निवासी गुमदहा काफी अरसे से मंदिर में पूजा पाठ करते रहे हैं ।मंदिर की संपत्ति कपूजापाठ करने के बजाए संपतित को बेचने के इरादे से कर्नलगंज तहसील में लिखित इकरारनामा कर दिया है।इकरारनामा करने को लेकर गांव में भारी आक्रेश बना हुआ है।


गांव के वीरेंद्र सिंह विवेक सिंह अमित चंदन हंसराज माताफेर ज्ञान प्रकाश सुशील सिंह लाल बहादुर अंशु मिश्रा देवी रामेश्वर सिंह संदीप वीरू अवध राज श्याम बिहारी  आदि दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मंदिर की जमीन का इकरारनामा निरस्त करने तथा मंदिर के पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की  कार्रवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top