गोण्डा-बरसात से ग्रामीणों को अपने घर जाने में पानी उतरने को मजबूर होना पडता है
कर्नलगंज तहसील मुख्यालय से दस किमी दूर के ग्रामसभा मुण्डेरवा के भकला मजरे में चार घरों के लिए बरसात में निकलना दूभर हो जाता है कि इन्हे अपने ही घरों को जानें के लिए पानी में उतर कर जाना पडता है। गांव के हरिपाल सिंह, संजय सिंह, झब्बर सिंह,शमशेर सिंह, धर्मेन्द्र पप्पू आदि ग्रामीणों ने बताया कि पहले सरकारी रास्ता था जिसे दबंगों ने कब्जा कर लिया है और खेत की पगडडियों से होकर बने रास्ते में पानी में उतर कर जाना पडता हैबरसात होते ही परेशानी बढ जाती है। लागों को शाम से पहले ही घर लौटना पडता है नहीं तो कीडा मकोडों का डर बना रहता है। गांव के लोगों ने मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।