कर्नलगंज, गोण्डा। नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट) के लिए नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में भी बनाया गया । रात भर हुई बारिश के कारण दूरदराज तथा गैर जनपदों से आने वाले तमाम परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र नहीं पहुंच सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने बताया कि सुबह की पाली में कुल नामांकित 480 परीक्षार्थियों के सापेक्ष मात्र 407 परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सके और 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन मात्र 414 परीक्षार्थी परीक्षा दे सके और 66 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।पूरे जनपद में कुल 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।
इस दौरान कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। तहसीलदार कर्नलगंज तथा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।