01 सितंबर 2021

जिले में 22 वर्षीये युवक गायब परिजन परेशान

सूरज शुक्ला 
 बहराइच - जिले मे सोमवार को चहलारी घाट घूमने गाया 22 वर्षीये युवक लापता है, प्रांकु जैन कोल्ड्रिंग वाले का छोटा भाई नाम-शुभम जैन पिता का नाम-स्व0 प्रदुम्न जैन बड़े भाई- प्रांकु जैन का छोटा भाई नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला जैनमंदिर ब्राह्मणीपुरा जैन दिगंबर मंदिर के बगल में रिंकू जैन कोल्ड ड्रिंक का छोटा भाई शुभम जैन 2 दिन पूर्व परिवार की जानकारी के अनुसार रविवार से गायब है, हरी शर्ट, और पैंट जीन्स पहने हुये है। उम्र लगभग 22 साल का, सोमवार को उनके परिवार द्वारा बताया गया है की चहलारी घाट, घूमने गया था, बाइक और चप्पल पुल के पास मिला उनके परिवार का यह कहना है की पुलिस द्वारा ये सूचना उनके परिवार को दी, 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक नही पता चल सका परिजन उनके काफी परेशान है, और रो रो कर बुरा हाल है,यह जानकारी उनके पीड़ित परिवार के भाई आशीष जैन द्वारा दी गयी है। जिनका मोबाइल न0.7704842110 आशीष जैन,पीड़िता परिजनों का मो0 न0- 9670042730, प्रांकु जैन बड़े भाई का न.-7704842110 आशीष जैन उनका भाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top