01 सितंबर 2021

सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव पांचवे दिन मिला


सरयू  नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव पांचवे दिन मिला
 गोंडा -  नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव पांचवे दिन मिलासरयू नदी में छलांग लगा ने युवक की घटना के बाद आज पाँचवें दिन सरयू नदी में उसका शव उतराता दिखाई पड़ा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी।  बीते शनिवार को सकरौरा निवासी 31 वर्षीय युवक बाबू ने कटरा घाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी थी,जिसे पुलिस गोताखोर की टीम पिछले 5 दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाकर खोज कर रही थी जो कल मंगलवार की शाम तक भी जारी रहा। लेकिन नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने व काफी तेज बहाव के चलते गोताखोरों की टीम शव ढूढ़ने में कामयाब नही हो सकी।इसी दौरान बुधवार की सुबह मुंडेरवा के मजरा भकला के पास सरयू नदी में जलकुंभी से फँसी हुआ शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के सड़ जाने की वजह से बहुत दुर्गन्ध आ रही थी। इस दौरान  दरोगा कौशल किशोर भार्गव, मोहम्मद आलम ,रविंद्र मौर्य, गिरजा शंकर तथा गोताखोरों की टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top