CM योगी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री
बाढ से किसी व्यक्ति की मौत पर परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी सरकार
गोंडा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवीपाटन मंडल के बाढ प्रभावित जिलों के के दौरे पर थे। सीएम योगी ने बाढ क्षेत्रों का निरीक्षण कर गोण्डा के उमरी बेगमगंज के बाबा मठ पर पहुँचे, यहां पर योगी आदित्यनाथ ने बाढ प्रभवितों से मुलाकात की 50 बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री वितरित किया।
बाढ प्रभवितों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद सीएम ने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए बताया कि पिछले वर्ष से अधिक बारिश होने के बावजूद बाढ के क्षेत्रों में कमी आई है...इसका कारण है समय से पहले हमारी सरकार द्वारा बाढ नियंत्रण को लेकर किए गए कार्य है। मुख्यमंत्री ने शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत बचाव कार्य की जमकर प्रसंसा करते हुए कहा कि बाढ़ के बाद प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों से निपटने के लिए कीटनाशक दवाओं बीमारियों से निपटने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ खत्म होने पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कराया जाएगा।समय से पहले हमारे द्वारा नदियों के किनारे बांध मरम्मत व निर्माण कार्य किए गए। जहां पर बाढ आई है वहाँ पर शासन ने राहत व बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे है।.बाढ से राहत कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ से किसी व्यक्ति की मौत होती है उसके परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी, साथ ही जहरीले जंतुओं के काटने पर मौत होने पर सरकार मुआवजा पीड़ितों को देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।