03 सितंबर 2021

स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

बेलसर -   महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

   महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल जन जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में अनेकों बीमारियां फैलती हैं ऐसे में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। ऐसा न होने पर डेंगू, डायरिया, मलेरिया आदि रोग फैलते हैं। इस स्थिति में हम सभी को पानी उबालकर ठंडा करके पीना चाहिए अथवा पानी में क्लोरीन की गोली डालकर उपयोग करना चाहिए। साथ ही साथ हम सभी को गंदगी से दूर रहकर लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने छात्र- छात्राओं से कहा कि अशुद्ध जल में  क्लोराइड, आर्सेनिक तत्व मिले होते हैं जिससे शरीर की हड्डियां कमजोर होती हैं तथा किडनी, लीवर,  तथा दिल की बीमारी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए रसायन विज्ञान प्रवक्ता यह एम एच अंसारी ने सामुदायिक स्वच्छता पर बल दिया। उन्होंने बाजारों में खुले में बिकने वाले फास्टफूड का सेवन न करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने गीला और सूखा कचरा अलग - अलग डालकर भविष्य में उनके उपयोग पर बल दिया। गोष्ठी का संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर, राजेश चंद्र पांडेय , सुरेंद्र यादव के साथ - साथ सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top