कन्हैया लाल इंटर कॉलेज कर्नलगंज खेल मैदान बचाने के लिए अवधेश सिंह दो अक्टूबर को करेंगे उपवास
कर्नलगंज, गोण्डा।
कन्हैया लाल इंटर कॉलेज खेल मैदान के लिए संघर्ष समिति द्वारा की जा रही विधिक कार्रवाईयों में अधिकारियों की लेटलतीफी के विरुद्ध अवधेश सिंह दो अक्टूबर को कालेज गेट पर उपवास करेंगे।
कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के खेल मैदान को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के मामले में कालेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं बनायी गयी संघर्ष समिति द्वारा की जा रही विधिक कार्रवाईयों में अधिकारियों की लेटलतीफी के विरुद्ध संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने दो अक्टूबर को कॉलेज के गेट पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपवास करने की चेतावनी दी है। इस कार्यक्रम का संयोजन समिति के संयोजक त्रिलोकीनाथ तिवारी, सह संयोजन परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह व कालेज के वरिष्ठ अध्यापक टीएन द्विवेदी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।