21 जून 2021

मनस्वी राजेंद्र को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति का सम्मान

बहराइच की बेटी मनस्वी राजेंद्र को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से ‘अवॉर्ड फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया है। मनस्वी राजेंद्र रिकर हिल एलिमेंट्री स्कूल की छात्रा है। उसे कोर्स आफ स्टडीज की पढ़ाई में शानदार शैक्षिक रिकार्ड के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए पत्र में उसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने लीडर ऑफ द फ्यूचर कहा है। मनस्वी की मां अमिता सिंह किसान पीजी कॉलेज बहराइच की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह व समाज शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मालती सिंह की बेटी हैं। नातिन को यह अवार्ड मिलने पर वे बहुत खुश हैं। अमिता सिंह न्यूयार्क के बार्कलेज बैंक में वाइस प्रेसिडेंट हैं तथा पिता अप्रतिम राजेंद्र सिटी बैंक में प्रेसिडेंट हैं। अप्रतिम किसान पी.जी. कॉलेज के पूर्व चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेंद्र सिंह राठौर व प्राचीन इतिहास विभाग की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्षा डॉ. सुधा सिंह के पुत्र हैं। गोण्डा जनपद के महाविद्यालयीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष व लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह, आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डा धर्मेंद्र शुक्ल, एलबीएस डिग्री कालेज गोंडा की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत, अध्यक्ष शिक्षक संघ डॉ शैलेन्द्र नाथ मिश्रा, डॉ ओंकार पाठक सहित महाविद्यालय परिवार ने मेजर डॉ. एसपी सिंह को नातिन की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top