
बस्ती जिलें में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ है। बस्ती के गौर में ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन के दौरान जमकर हुआ बवाल| ब्लॉक पर हुए बवाल के बाद गुरुवार को ही SHO शमशेर बहादुर सिंह गौर को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया था। प्रमुखी के लिए नामांकन के दौरान ब्लाक परिसर में बवाल होने पर लाइन हाजिर किए गए थानेदार की धूमधाम से विदाई को पुलिस आचरण के खिलाफ मानते हुए SP आशीष श्रीवास्तव ने कड़ी कार्रवाई की है।इसके बाद बस्ती के एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी के खिलाफ बस्ती के गौर थाने में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान बस्ती में जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामे की कई तस्वीरें उस दिन सामने आई थीं। कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों के सामने ही जमकर मारपीट भी हुई। इसी दौरान कुछ लोग गौर ब्लॉक का गेट ढकेलकर अंदर घुस गए। इसके बाद पुलिस ने वहां लाठीचार्ज किया। बाद में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। गुरुवार की देर शाम एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शांति व्यवस्था कायम न रख पाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। पुलिस की मौजूदगी में बवाल होने के बाद मुकदमा भी दर्ज किया गया।
शुक्रवार को SP आशीष श्रीवास्तव ने SHO शमशेर सहित 15 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। सभी के खिलाफकोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। थाना गौर के लाइन हाजिर निरीक्षक शमशेर बहादुर के विदाई में समारोह आयोजित किया गया था| शमशेर बहादुर सिंह के विदाई समारोह में नाचते गाते पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।