14 जुलाई 2021

सीजे आयुर्वेदिक केन्द्र का उदघाटन उप जिलाधिकारी एवं सीएचसी के अधीक्षक ने किया


सीजे आयुर्वेदिक केन्द्र का उदघाटन

 गोण्डा। आयुर्वेदिक पद्धति से  विभिन्न बीमारियों काउपचार करने के लिए सीजे आयुर्वेदिक केन्द्र का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी एवं सीएचसी के अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उदघाटन  किया।
      बुधवार को नगर के हुजूरपुर रोड पर स्थित पेट्रोलपंप के पास सीजे आयुर्वेदिक केन्द्र का शुभारम्भ  उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ सुरेश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से मन्त्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया। केन्द्र पर मौजूद डॉ. रामायण यादव ने दोनों अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें आवश्यक दवाइयां भी भेंट कीं। डॉ. यादव ने बताया कि अब गठियाबाई, साइटिका, चर्म रोग, खून की कमी, जोड़ो के दर्द, वजन घटाना, बढ़ाना, गुर्दे की पथरी, बवासीर, गुप्त रोग, नपुंसकता, कब्ज, एसीडिटी, जोड़ों के दर्द, बालों का झड़ना आदि बीमारियों के साथ सिगरेट व शराब छोड़ने जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिये लोगों को भटकना नही पड़ेगा।
 
इन बीमारियों का उपचार शत प्रतिशत आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मरीजों को जांच व इलाज के लिये पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इस मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष संजय यज्ञसैनी, छोटेलाल शुक्ल, गोपाल जायसवाल, अंशुमान तिवारी आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top