19 जुलाई 2021

वैष्णवी मिश्रा ने सहायक अभियंता सिविल पद प्राप्त कर रोशन किया जिले का नाम

वैष्णवी मिश्रा ने  सहायक अभियंता सिविल पद प्राप्त कर  रोशन किया जिले का नाम

वैष्णवी मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता सिविल पद पर चयन परीक्षा में 358वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

अयोध्या-रुदौली नगर के मोहल्ला पूरेकाजी की रहने वाली वैष्णवी मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता सिविल पद पर चयन परीक्षा में 358वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।वैष्णवी के पिता अवधेश कुमार मिश्र रेलवे के इंजीनियरिंग शाखा में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद पर फैजाबाद स्टेशन पर कार्यरत हैं।वैष्णवी मिश्रा ने बीटेक सिविल की डिग्री श्री राम स्वरुप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मनेजमेंट से प्राप्त की है तथा एमटेक की डिग्री आईआईटी रुड़की से सर्वाधिक अंक के साथ 2019 में प्राप्त किया था।

 वैष्णवी बताती हैं कि यह मेरी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है।इससे मैं बेहद खुश हूं।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं।उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।परिस्थिति कैसी भी हो अपनी पढ़ाई और तैयारी हमेशा जारी रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top