19 जुलाई 2021

उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षक प्रबंधक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शंतिमार्च कर डीएम को ज्ञापन सौंपा

 विभिन्न समस्याओं को लेकर शंतिमार्च कर डीएम को ज्ञापन सौंपा

कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे प्राइवेट शिक्षकों की दयनीय दशा पर सरकार की अनदेखी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में ज्ञापन सौंपा गया

गोंडा -उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा आज जिलाधिकारी डॉ मार्कंडेय शाहीजी को सौंपा गया। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षक/ प्रबंधक संघ करोना कॉल के बाद आर्थिक तंगी व भुखमरी जैसी स्थिति से गुजर रहा है। स्कूल के सभी प्राइवेट शिक्षक प्रबंधक बेरोजगारी का जीवन जी रहे हैं।




 ऐसे में हमारा संगठन प्रदेश सरकार से निम्न मांगो हेतु दृढ़ संकल्पित है। वर्तमान सरकार वित्तविहीन स्कूलों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।ऐसे में कुछ पूंजी पतियों के विद्यालय को छोड़कर अन्य विद्यालयों के अध्यापकों को वेतन देना संभव नहीं है। नौकरी देने वाले प्रबंधक आज स्वयं मजदूरी या नौकरी करके जीवन गुजारा करने को विवश हैं। आपसे बड़ी आशा के साथ हमारा संगठन आग्रह करता है। कि हमारे सभी प्राइवेट शिक्षकों को कम से कम 2000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता के रूप में भरण पोषण हेतु भत्ता प्रदान करने की कृपा करें। उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बिजली बिलों में स्थाई अधिभार मुक्त कराकर केवल रीडिंग चार्ज ही लिया जाए। जिसकी वसूली विद्यालय खोलने के 6 माह बाद से शुरू किया जाए विद्यालय से संबंधित ट्रांसपोर्ट एवं अन्य लोन की पेनाल्टी व फिटनेस को कम से कम बंदी अवधि तक स्थगित किया जाए। वर्तमान में आपके साथ-साथ प्रयासों से प्रदेश में करोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित हो चुका है।ऐसे में अन्य गतिविधियों की तरह शैक्षिक गतिविधियों को शुरू करने हेतु विद्यालय खोलने का आदेश निर्गत करने की कृपा करें। वित्तविहीन स्कूलों को जन सूचना के दायरे में लाना पूर्ण रूप सेअनुचित है। वित्तविहीन विद्यालयों के अधिकारों का हनन के समान है इसे निजी विद्यालयों पर ना लागू किया जाए। हम प्रबंधक गण व हमारा संगठन बड़े विश्वास के साथ आपके समक्ष अपनी व्यथा ज्ञापन के माध्यम से आप तक भेज रहे हैं। आपकी जनप्रिय सरकार के साथ साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य इस आपदा काल में हर वर्ग को समुचित सहयोग प्रदान किया है। तथा आपके मानवीय दृष्टिकोण के कारण समाज का हर वर्ग इस आपदा में जीवित रह सका हमारे विद्यालय शिक्षक कर्मचारियों को भी आपके सहयोग की अभिलंब आवश्यकता है।अन्यथा हम प्रबंधक शिक्षकों के समक्ष आत्महत्या के अतिरिक्त कोई और   जीविकोपार्जन का मार्ग नहीं दिखता क्योंकि हमारा संगठन मध्यमवर्गीय विद्यालयों का संगठन है।जहां करोना संक्रमित काल के शुरुआत से ही अभिभावकों से कोई शुल्क नहीं मिल रहा है। जिससे हमारे प्रबंधक शिक्षक का परिवार घोर निराशा एवं आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद ओझा, जिला महासचिव कृष्ण मोहन मिश्रा, प्रदेश संयोजक सत्य प्रकाश गुप्त, नगर अध्यक्ष अमित वर्मा पंडरी कृपाल अध्यक्ष खेमचंद वर्मा, वजीरगंज अध्यक्ष बाबूराम मौर्य, हरेंद्र जयसवाल, अनुराग अग्निहोत्री, दीपक कुमार, महेश कुमार गोस्वामी, व अन्य कई प्रबंधक/ शिक्षक उपस्थित रहे।

                                                                जीकेश्रीवास्तव  जर्नलिस्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top