गोंडा-अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर विद्यालय समय का विरोध प्रदर्शन किया
आज दिनांक 23 अगस्त 2021 को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं संरक्षक बृजेश कुमार द्विवेदी के अगुवाई में विद्यालय समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक खोले जाने के समय का विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय के खुलने का उक्त समय अव्यवहारिक है।
शासन तुरंत इस निर्णय को समाप्त करें। समस्त अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर विद्यालय समय का विरोध प्रदर्शन किया। संघ के संरक्षक बृजेश कुमार द्विवेदी ने 25 अगस्त 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में जनपद के अधिकाधिक शिक्षकों के पहुंचने का आह्वान किया। प्रदर्शन में विद्यालय के शिक्षक दशरथ सिंह यादव, डॉ. शिवनंद नंदू, सुखराम, पूनम त्रिपाठी, रामकिशोर यादव, डॉ. दिनेश शुक्ला, राम दयाल शर्मा, अफजल अली, संदीप श्रीवास्तव, स्वतंत्र शुक्ला, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।