23 अगस्त 2021

बेटे ने पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि ,पूर्व सीएम कल्याण सिंह पंचतत्व में हुए विलीन… दीश्रद्धांजलि,आँखें हुई नम

 

पूर्व सीएम कल्याण सिंह पंचतत्व में हुए विलीन

राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर अपने पथ पर चले कल्याण सिंह इसका निर्माण देख कर अनंत पथ की ओर प्रस्थान कर गए,कई बड़े नेताओं ने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबू जी’ की अंतिम यात्रा में भारी सैलाब उमड़ा। जिस भी रास्ते से बाबू जी का पार्थिव शरीर गुजरा, लोगों की आंखें नम हो गईं। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों ने उन पर पुष्प वर्षा की। कई घंटों तक लोग अलीगढ़ के स्टेडियम से बुलंदशहर के नरौरा घाट तक सड़कों के दोनों तरफ खड़े रहे। सुबह 9 बजे से शुरू हुई ये यात्रा शाम तीन बजे नरौरा घाट पहुंची। घाट पर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है।पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है. पंच तत्व ‘छितिज, जल, पावक, गगन, समीरा’ से बना शरीर चंद मिनटों में पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु में सम्मिलित हो गया लेकिन अगर कुछ रह जाएगा तो उनकी यादें और उनके कार्य. राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर अपने पथ पर चले कल्याण सिंह इसका निर्माण देख कर अनंत पथ की ओर प्रस्थान कर गए. उनके बेटे ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.

इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेताओं ने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी।जिस रास्ते से निकली यात्रा, लोगों की आंखें नम हो गईं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top