28 अगस्त 2021

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए बूथ सत्यापन कार्यक्रम शुरु

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए बूथ सत्यापन कार्यक्रम अंतर्गत भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बेलसर अजीत सिंह ने डिडिसिया कला  के बूथ संख्या 17, 18, 19, 20, 21 एवं 22 बादलपुर 23 गोपीपुर बूथ का सत्यापन किया। डिडिसिया कला के बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत आज दिखाई पड़ रहा है। इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जाता है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी ने गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई। तथा कोविड-19 के दौरान ऐतिहासिक कार्य किया। इस अवसर पर सेक्टर संयोजक अरविंद मिश्रा एवं सेक्टर प्रभारी ननके पासवान के साथ-साथ अशोक मिश्र, अभिषेक मिश्र, दुर्योधन तिवारी, इंद्रदेव दूबे, राधा मोहन पांडेय, बबलू सिंह, सत्यम मिश्रा, धर्मपाल सिंह, मानसिंह आदि बूथ अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ-साथ बूथ समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top